आइजोल, 12 मार्च (भाषा) मिजोरम सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे 2036 ओलंपिक में भाग ले सकें। यह जानकारी राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को दी।
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जताई है।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान खेल एवं युवा सेवा मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने कहा कि सशक्त मिजोरम खेल कार्यक्रम (ईएमएस) के तहत आठ से 15 वर्ष के बच्चों को बुनियादी कोचिंग प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं, विशेष रूप से 2036 ओलंपिक के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
राज्य की प्रमुख ‘बाना कैह (हाथ पकड़ना)’ योजना के तहत ईएमएस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने 15 जनवरी को किया था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में खेल कोचिंग और प्रतिभा विकास कार्यक्रम स्थापित करना है।
हमार ने कहा, ‘‘ हमारा अंतिम लक्ष्य अपने खिलाड़ियों को 2036 ओलंपिक के लिए तैयार करना है, भारत जिसकी मेजबानी करने की योजना बना रहा है। हम राज्य के युवाओं, पुरुषों और महिलाओं दोनों को वैश्विक मंच पर उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते देखने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।’’
उन्होंने कहा कि इसमें उन खेलों को महत्व दिया जाएगा जिनमें मिजोरम के खिलाड़ी जीत सकते हैं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.