scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमखेलमिथुन के 156 रन से बांग्लादेश एकादश के 349 रन, तमिलनाडु एकादश की हालत खस्ता

मिथुन के 156 रन से बांग्लादेश एकादश के 349 रन, तमिलनाडु एकादश की हालत खस्ता

Text Size:

चेन्नई, 26 अक्टूबर ( भाषा ) कप्तान मोहम्मद मिथुन के नाबाद 156 रन की मदद से बांग्लादेश एकादश ने चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 349 रन बनाये और जवाब में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश ने सात विकेट 82 रन पर गंवा दिये ।

अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 230 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की टीम के लिये मिथुन ने बेहतरीन पारी खेली ।उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के लगाये ।

मेजबान टीम के लिये मध्यम तेज गेंदबाज एल विग्नेश ने 65 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर एस अजित राम ने 84 रन देकर चार विकेट चटकाये ।

तमिलनाडु का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका । कप्तान बाबा इंद्रजीत 11 रन ही बना सके ।बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज रजाउर रहमान राजा ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments