scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलमंत्रालय राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की ट्रेनिंग के लिये 190 करोड़ रूपये खर्च करेगा

मंत्रालय राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की ट्रेनिंग के लिये 190 करोड़ रूपये खर्च करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) खेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिये खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, विदेशी दौरों, उपकरण और सहयोगी स्टाफ के लिये 190 करोड़ रूपये खर्च करेगा।

मंत्रालय ने साथ ही साल 2022 के लिये 38 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) की मान्यता का नवीनीकरण किया जबकि बची हुए एनएसएफ की मान्यता विचाराधीन हैं।

मंत्रालय ने 33 खेल स्पर्धाओं के लिये ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिताओं का सालाना कैलेंडर भी जारी किया और विभिन्न एनएसएफ की सहायता के लिये 259 करोड़ रूपये की राशि भी तय की।

इसमें से 190 करोड़ रूपये राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारियों पर खर्च किये जायेंगे।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि संशोधित मानदंड के अंतगत उच्च प्राथमिकता, प्राथमिकता और भारतीय पारंपरिक खेलों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये सहायता की राशि बढ़ाकर 51 लाख रूपये कर दी गयी है।

सामान्य वर्ग के खेलों के लिये सहायता अब 30 लाख रूपये कर दी गयी है।

सामान्य खेल ट्रेनिंग किट (जैसे ट्रैक सूट, टी शर्ट, शार्ट्स, वार्म अप जूते आदि) की राशि एक साल में एक बार प्रत्येक एथलीट के लिए बढ़ाकर दोगुना 20,000 रूपये कर दी गयी है।

एनएसएफ को देश में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये प्रोत्साहित करने के लिये सहायता की राशि बढ़ाकर एक करोड़ रूपये कर दी गयी है जो पहले 30 लाख रूपये थी।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments