scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलखेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में खेल सुविधाओं की समीक्षा की

खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में खेल सुविधाओं की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने बुधवार को श्री विजय पुरम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र का दौरा किया और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में खेल सुविधाओं की समीक्षा की।

इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का जायजा भी लिया।

यात्रा के दौरान उन्होंने उपलब्ध खेल संसाधनों के बारे में जानकारी भी जुटाई तथा खेल के अन्य क्षेत्रों में आगे विकास के लिए नए उपायों पर चर्चा की।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य खेल क्षेत्र में स्थानीय प्रगति का आकलन करना और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं एवं ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाना था। ’’

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में साई के दो प्रमुख केंद्र हैं। ये केंद्र एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग और भारोत्तोलन में ट्रेनिंग देते हैं। 150 से ज्यादा खिलाड़ियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलता है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments