शहडोल (मध्यप्रदेश), एक सितम्बर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से मशहूर विचारपुर गांव का दूसरी बार उल्लेख और कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी में प्रशिक्षित किए जाने की घोषणा ने यहां के युवाओं और फुटबॉल प्रशिक्षकों में उत्साह और जोश भर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उन्होंने पिछले दिनों एक ‘पॉडकास्ट’ में मध्यप्रदेश के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों का जिक्र किया था और इससे जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिटमार बीयर्सडार्फर बहुत प्रभावित हुए थे।
उन्होंने कहा कि विचारपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे देशों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में प्रशिक्षण देने की पेशकश की है।
उन्होंने भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए लोगों से आग्रह किया कि उन्हें जब भी समय मिले, वह शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रही ‘खेल क्रांति’ को करीब से देखें।
विचारपुर के फुटबॉल प्रशिक्षक अनिल सिंह ने ‘पीटीआई वीडियो सेवा’ से कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में दूसरी बार ‘मिनी ब्राजील’ का उल्लेख किया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि एक जर्मन कोच ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया है। मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी और एक कोच जाएंगे।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से कुछ खिलाड़ियों को अपने कौशल को सुधारने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस घोषणा से यहां के खिलाड़ियों में उत्साह और जोश भर आया है।
राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी सानिया कुंदे ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि प्रधानमंत्री ने हमें मिनी ब्राजील का नाम दिया है और हमें जर्मनी जाने का मौका मिल रहा है।’’
राधनी सिंह नाम की एक अन्य फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री की वजह से हमें जर्मनी जाने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘मिनी ब्राजील’ के रूप में हमारी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैलाई है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने दो साल पहले भी ‘मन की बात’ में फुटबॉल के प्रति विचारपुर के खिलाड़ियों के जुनून का उल्लेख किया था।
बाद में उन्होंने इस साल मार्च में एक पॉडकास्ट के दौरान इस गांव के खिलाड़ियों के साथ अपनी बातचीत का अनुभव साझा किया था।
कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने विचारपुर को विश्व मानचित्र पर उतारा है, तब से यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और समर्थन मिल रहा है।
पूर्व खिलाड़ी और कोच वीरेंद्र बैगी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘जब से प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में विचारपुर का जिक्र किया है और जब वह पकरिया गांव के दौरे के दौरान यहां के खिलाड़ियों से मिले, उसके बाद से सभी युवा खिलाड़ियों को जूते और उचित किट उपलब्ध कराए गए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि ये सुविधाएं जारी रहेंगी ताकि ‘मिनी ब्राजील’ के बच्चे उनका सपना पूरा कर सकें।’’
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री द्वारा विचारपुर की फुटबॉल टीम व वॉटर स्पोर्ट्स टीम की सराहना किए जाने से प्रदेश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जर्मनी के एक प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है और यह न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि विचारपुर के चार फुटबॉल खिलाड़ी एवं एक प्रशिक्षक को चार से 12 अक्टूबर 2025 तक जर्मनी में आमंत्रित किया गया है, जहां उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
भाषा ब्रजेन्द्र संतोष आनन्द पंत
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.