scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमखेलमिनर्वा अकादमी एफसी के यूरोप में तीन खिताब भारतीय फुटबॉल के लिए नयी शुरुआत: मांडविया

मिनर्वा अकादमी एफसी के यूरोप में तीन खिताब भारतीय फुटबॉल के लिए नयी शुरुआत: मांडविया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मिनर्वा अकादमी एफसी की हाल में यूरोप दौरे पर तीन खिताब जीतने की उपलब्धि को ‘भारतीय फुटबॉल के लिए एक नयी शुरुआत’ बताया। उन्होंने बृहस्पतिवार को अकादमी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

मिनर्वा अकादमी एफसी के 22 खिलाड़ियों की अंडर 14-15 टीम ने जुलाई-अगस्त में यूरोप दौरे पर स्वीडन में गोथिया कप, डेनमार्क में डाना कप और नॉर्वे में नॉर्वे कप तीन ट्रॉफी जीतीं।

मांडविया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक उपलब्धियां हासिल करने की मुहिम में यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक नयी शुरुआत है। ’’

इन टूर्नामेंट को दुनिया भर की सबसे प्रतिष्ठित युवा फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है। मिनर्वा अकादमी एफसी की टीम 26 मैचों में अपराजित रही और उसने 295 गोल दागे जबकि बहुत कम गोल खाए।

कोंथौजम योहेनबा सिंह (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोथिया कप) और हुइड्रोम टोनी (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, डाना कप) ने व्यक्तिगत सम्मान भी हासिल किए। टीम दक्षिण अमेरिका और यूरोप सहित विभिन्न युवा क्लबों के खिलाफ खेली।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments