scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलएमआई केप टाउन ने दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया

एमआई केप टाउन ने दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया

Text Size:

गकेबरहा (दक्षिण अफ्रीका), 10 जनवरी (भाषा) डेवाल्ड ब्रेविस के आक्रामक अर्धशतक और डेलानो पोटगिएटर के ऑलराउंड खेल के दम पर एमआई केप टाउन ने दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपने शुरुआती मैच में 97 रन से करारी शिकस्त देकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

एमआई केप टाउन इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता था। ब्रेविस ने 29 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 57 रन बनाए जबकि पोटगिएटर ने 12 गेंद में नाबाद 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में गत चैंपियन सनराइजर्स की टीम 15 ओवर में 77 रन पर आउट हो गई। पोटगिएटर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा तीन ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट हासिल किए।

सनराइजर्स के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कप्तान एडेन मार्क्रम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments