अहमदाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) मुंबई के आयुष म्हात्रे ने लिस्ट ए मैच में सबसे कम उम्र में 150 से अधिक रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जबकि पंजाब के अभिषेक शर्मा ने सौराष्ट्र के खिलाफ 96 गेंदों में 170 रन बनाए तो वहीं झारखंड के उत्कर्ष सिंह ने नाबाद 91 रन बनाकर मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
म्हात्रे ने लिस्ट ए मैच में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाकर मुंबई टीम के साथी और भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जायसवाल ने 2019 में झारखंड के खिलाफ 17 साल और 291 दिन की उम्र में रिकॉर्ड कायम किया था जबकि म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में नगालैंड के खिलाफ यह कारनामा किया।
म्हात्रे ने 117 गेंदों में 11 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 181 रन की पारी खेल टीम को 189 रन से बड़ी जीत दिलायी। मुंबई ने सात विकेट पर 403 बनाने के बाद नगालैंड की टीम नौ को विकेट पर 214 रन पर रोक दिया।
उत्कर्ष की 60 गेंद में नाबाद 91 रन की पारी से झारखंड ने जयपुर में खेले गये ग्रुप ए के मैच में ओडिशा को सात विकेट से शिकस्त दी।
ओडिशा को 24.5 ओवर में 162 रन पर आउट करने के बाद झारखंड ने उत्कर्ष की आक्रामक पारी से 23वें ओवर में मैच जीत लिया।
उत्कर्ष ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके करुण नायर की नाबाद 111 रन के दम पर विदर्भ ने विशाखापत्तनम में ग्रुप डी के मैच में तमिलनाडु को छह विकेट से हराया।
तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.6 ओवर में 256 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज तुषार रहेजा ने 75 और मोहम्मद अली ने 48 रन बनाये। विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे ने 9.4 ओवर में 55 रन देकर छह विकेट लिये।
नायर ने इसके बाद 103 गेंद की नाबाद पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़कर टीम को आसानी से लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 96 गेंदों में 22 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 170 रन बनाए। उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंदों में 125 रन बनाए, जिससे पंजाब ने अहमदाबाद में खेले गये बड़े स्कोर वाले मैच में सौराष्ट्र को 57 रन से हराया।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 424 रन बनाये। सौराष्ट्र की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 367 रन ही बना सकी।
सौराष्ट्र के लिए अर्पित वसावदा ने 104 और सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 59 रन बनाए।
हैदराबाद ने तिलक वर्मा के 99 और वरुण गौड़ की शतकीय पारी से कर्नाटक के अजेय अभियान को रोक दिया।
कप्तान मयंक अग्रवाल के लगातार तीसरे शतक से कर्नाटक ने आठ विकेट पर 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पिछले दो मैचों में नाबाद 100 और नाबाद 139 रन बनाने वाले मयंक ने इस मैच में 112 गेंद में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 112 गेंद में 124 रन की पारी खेली।
हैदराबाद ने इसके जवाब में तिलक की 106 गेंद में 99 और गौड़ की 82 गेंद में नाबाद 109 रन की शानदार पारियों से दो गेंद शेष रहते सात विकेट पर 322 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.