scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलपुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी: कृष पाल प्री-क्वार्टर फाइनल में

पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी: कृष पाल प्री-क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

गंगटोक, 15 जून (भाषा) एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियन कृष पाल ने गुरुवार को यहां पुरुष युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लवप्रीत सिंह को हराकर 48 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले कृष को राजस्थान के मुक्केबाज से ज्यादा चुनौती नहीं मिली। उन्होंने जल्दी ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया जिससे रेफरी को पहले दौर में ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया।

अगले दौर में उनके सामने तेलंगना के मोहम्मद जुनैद की चुनौती होगी।

चंडीगढ़ के तीन और मुक्केबाज आदित्य राज (71 किग्रा), भव्य सैनी (80 किग्रा) और अंकुश (92 किग्रा से अधिक) ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

आदित्य ने जम्मू-कश्मीर के रायजवान को शिकस्त दी जबकि भाव्या ने गोवा के सुयश परब को सर्वसम्मत फैसले से हराया।

अंकुश ने पहले दौर में आंध्र प्रदेश के ऋषि गोविंद को पटखनी दी।

दिन के अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र के उस्मान अंसारी (51 किग्रा) ने पहले दौर में हिमाचल प्रदेश के उपमन्यु को मात दी, जबकि तमिलनाडु के टी कौशिक (60 किग्रा) ने सिक्किम के आदर्श प्रधान को हराया 4-1 के खंडित फैसले से हराया।

पंजाब के भूपेंद्र सिंह भी 54 किग्रा के अंतिम 32 दौर में बंगाल के साकिर अहमद को 5-0 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए।

करण कुमार (51 किग्रा), हनी (57 किग्रा), लवी (63.5 किग्रा) और वंश शर्मा (71 किग्रा) जैसे पंजाब के अन्य मुक्केबाज भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे।

प्रतियोगिता में कुल 337 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments