scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलमेहुली घोष ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती

मेहुली घोष ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा जीती

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की निशानेबाज मेहुली घोष ने रविवार को यहां डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के तीसरे और चौथे ट्रायल में जीत दर्ज की।  

हरियाणा के अनीश ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी3 स्वर्ण जीता, जबकि महिलाओं की एयर राइफल में राज्य की नैंसी तीन पदकों के साथ दिन की स्टार खिलाड़ी के रूप में उभरीं। उन्होंने सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में पदक जीते जिसमें एक स्वर्ण भी है।

इस साल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में चार ट्रायल में से तीन में जीत हासिल करने वाली मेहुली ने यहां प्रतियोगिता के 10वें दिन स्वर्ण पदक मुकाबले में विश्व की पूर्व नंबर एक और गुजरात की तोक्यो ओलंपियन इलावेनिल वलारिवन को 16-8 से पछाड़कर दो दिनों के अंतराल में अपना दूसरा स्वर्ण जीता।

सीनियर वर्ग में मेहुली और इलावेनिल के बाद तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीतने वाली  नैंसी जूनियर टी-4 फाइनल में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन से 17-7 से हार गयी।

उन्होंने हालांकि युवा वर्ग के फाइनल में रमिता को 6-10 से हराया।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी3 प्रतियोगिता में, हरियाणा ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता, जिसमें अनीश ने स्वर्ण पदक मैच में 31 सटीक निशाने लगाकर पंजाब के विजयवीर सिद्धू (29 अंक) को पछाड़ा।

मेहुली ने कुल 262.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह स्वर्ण पदक के मैच में गुजरात की इलावेनिल वलारिवान को पछाड़ने में सफल रहीं जिनका स्कोर 261.5 अंक रहा। नैंसी 260.0 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की ही विनीता भारद्वाज ने 259.4 अंक के कुल स्कोर से चौथा स्थान हासिल किया।

रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहीं मेघना एम सजनार 207.3 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहीं।

ओडिशा की कशिका प्रधान ने 207.2 अंक से छठा और पश्चिम बंगाल की आयुषी पोद्दार ने 153.6 अंक से सातवां स्थान हासिल किया।

हरियाणा की रीता यादव 153.3 अंक के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहकर बाहर हो गयीं।  

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments