शिलांग, छह फरवरी (भाषा) मेघालय सरकार ने उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के सभी पदक विजेताओं को नौकरी और नकद पुरस्कार देने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विकास राणा ने पुरुषों की कयाक क्रॉस एक्सट्रीम स्लालोम स्पर्धा में खेलों में राज्य का पहला स्वर्ण पदक जीता जबकि इस साल की शुरुआत में एशियाई कैनो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली एलिजाबेथ विंसेंट ने रजत पदक जीता।
असम राइफल्स रोइंग नोड की दो राइफलवुमैन किरण देवी और बी आनंदी ने लाइटवेट महिला डबल स्कल्स में कांस्य पदक जीता जिससे राज्य के पदकों की संख्या पांच हो गई और 2005 के राष्ट्रीय खेलों के दौरान मेघालय के एथलीटों द्वारा जीते गए पदकों की संख्या की बराबरी हो गई।
खेल विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘खेल नीति दिशानिर्देशों के अनुसार नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति और अतिरिक्त पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य सरकार खेलों में सफल खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए राज्य की खेल नीति के आधार पर तंत्र भी जारी करेगी।’’
बुधवार को री-भोई के 15 वर्षीय एथलीट इंद्र शर्मा ने पुरुषों की स्लैलम सी1 स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि पिनशंगैन कुर्बाह ने एक अन्य कैनोइंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
राज्य की खेल नीति के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वालों को क्लास-3 स्तर का अधिकारी पद दिया जाएगा। साथ ही कानून लागू करने वाले संगठनों में पदक विजेताओं के लिए 15 प्रतिशत और राज्य सरकार में 10 प्रतिशत आरक्षण होगा।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दो लाख रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1.5 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.