scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलबल्लेबाजों के मुफीद पिच देखकर मै और तेंदुलकर खेल में वापसी के बारे में बात कर रहे थे: लारा

बल्लेबाजों के मुफीद पिच देखकर मै और तेंदुलकर खेल में वापसी के बारे में बात कर रहे थे: लारा

Text Size:

मुंबई, 21 मई (भाषा) मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 200 रन बनाने के बावजूद दो ओवर शेष रहते हार का सामना करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि यहां पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान थी कि वह और दिग्गज सचिन तेंदुलकर फिर से खेल में वापसी करना चाहते हैं।

  लारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह काफी सपाट है। मैं बस सचिन से बात कर रहा था और हम सोच रहे थे कि हम भी ऐसी पिच पर वापसी करना पसंद करेंगे। हमेशा यह स्थिति बनी रहती है कि जो भी टॉस जीतेगा वह लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगा क्योंकि आप नहीं जानते कि ऐसी पिचों पर प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।’’

वेस्टइंडीज के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘आज उन्होंने हमारे खिलाफ मन मुताबिक रन बनाये। हम जानते थे कि इस पिच पर काफी रन बनेंगे। हम जानते हैं कि उन्होंने यहां कई बार यहां 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। हम गेंदबाजी के समय कभी भी मैच पर पकड़ नहीं बना सके।’’

मैच में शतकीय पारी के साथ मुंबई को यादगार जीत दिलाने वाले हरफनमौला कैमरून ग्रीन कहा कि उनकी टीम के दिमाग में नेट रन रेट का मुद्दा नहीं था। टीम इस मैच को सिर्फ जीतना चाहती थी।

मैच में 47 गेंद में नाबाद 100 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमारा इरादा मैच जीतने का था। हम वैसे भी सातवें ओवर में लक्ष्य का पीछा करने या अपने (नेट) रन-रेट को बढ़ाने की कोशिश करने वाले नहीं थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि वानखेड़े में मैच कितने करीबी हो सकते हैं, दोनों टीमें यहां खुलकर रन बनाती  हैं। हम केवल जीत के बारे में सोच रहे थे और आरसीबी पर दबाव बनाना चाहते थे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments