scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलएमसीए ने टी20 मुंबई लीग के कार्यक्रम में संशोधन किया, अब चार से 12 जून तक खेला जायेगा

एमसीए ने टी20 मुंबई लीग के कार्यक्रम में संशोधन किया, अब चार से 12 जून तक खेला जायेगा

Text Size:

मुंबई, 20 मई (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मंगलवार को टी20 मुंबई लीग के तीसरे सत्र के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की, जो अब चार से 12 जून तक दो स्थानों पर खेला जाएगा।

पहले यह टूर्नामेंट 26 मई से आठ जून तक पूरी तरह से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कुछ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भी आयोजित किए जाएंगे।

यह टूर्नामेंट आईपीएल के समापन के एक दिन बाद शुरू होगा, जो इसके पिछले कार्यक्रम की तरह है।

 लीग चरण के दौरान दोनों स्थानों पर एक दिन में चार मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन का पहला मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और दूसरा मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। इसी तरह, वानखेड़े स्टेडियम दोपहर 2:30 बजे और शाम 7:30 बजे अपने मैचों की मेजबानी करेगा।

लगभग छह साल के अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे सत्र में कुल आठ टीमें भाग लेंगी।

प्रत्येक टीम लीग चरण में पांच मैच खेलेगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 10 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आयोजको ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ फाइनल 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए क्रमशः 11 जून और 13 जून को रिजर्व दिन होंगे ताकि मौसम संबंधी व्यवधान की स्थिति में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित किया जा सके।’’

टी20 मुंबई लीग में कई भारतीय क्रिकेटर इसके ‘आइकन खिलाड़ी’ है। इसमें टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव और शिवम दुबे शामिल है।

शारदुल ठाकुर, सरफराज खान, तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे जैसे अन्य ‘आइकन खिलाड़ी’ इस प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें 30 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया है।

इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और मुशीर खान जैसे मुंबई के अन्य  खिलाड़ी भी शामिल होंगे। ये सभी वर्तमान में आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं।

आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम में संशोधन किया गया और एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे चुनौतियों के बावजूद टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए दृढ़ हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments