मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन का स्वप्निल सफर शनिवार को यहां मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के सेमीफाइनल में जिल टीचमैन के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ समाप्त हो गया।
पंद्रह साल की माया की टीचमैन के खिलाफ 3-6, 1-6 की हार के साथ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में जारी टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।
माया ने सीनियर स्तर पर अपने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में की थी और उनका शानदार सफर सेमीफाइनल तक चला।
भारत की प्रार्थना थंबोर डच जोड़ीदार एरियन हार्टोनो के साथ रविवार को युगल फाइनल में खेलेंगी।
स्विट्जरलैंड की टीचमैन ने पहले सेट की शुरुआत में ही दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने शुरुआती चार गेम में जीत दर्ज की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अगले दोनों गेम में जीतकर वापसी की कोशिश की।
टीचमैन ने हालांकि इस किशोर खिलाड़ी को हावी होने का मौका नहीं दिया और पहला सेट 6-3 से जीत लिया।
इस 27 साल की खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपनी लय जारी रखते हुए माया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया
एकल के अन्य सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की मननचाया सवांगकाउ ने कनाडा की दूसरी वरीयता प्राप्त रेबेका मैरिनो को 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
इससे पहले दिन में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की अमीना अंशबा और एलेना प्रिडांकिना की जोड़ी ने युगल फाइनल में प्रवेश किया। इस जोड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए निकोल फोसा ह्यूर्गो और कैमिला रोसाटेलो की चौथी वरीयता प्राप्त इटली की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-3 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.