न्यूयॉर्क, एक सितंबर (भाषा ) भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती ने चीन की झांग कियान वेइ को अमेरिकी ओपन जूनियर लड़कियों के एकल वर्ग में हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन हितेश चौहान सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए ।
कोयंबटूर की रहने वाली 16 वर्ष की माया ने 7 . 6, 6 . 3 से जीत दर्ज की । माया स्पेन के मालोरका में रफेल नडाल अकादमी की छात्रा हैं ।
अब वह ब्रिटेन की हन्नाह क्लगमैन से खेलेंगी जिन्होंने एस्पेन शूमैन को 6 . 0, 6 . 2 से हराया ।
वहीं चंडीगढ में राउंड ग्लास अकादमी के छात्र हितेश को अमेरिका के जैरिड गेनेस जूनियर ने पहले दौर में 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।
कृष त्यागी भी स्वीडन के लुडविग हेडे से 3 . 6, 1 . 6 से हार गए ।
हितेश और कृष अब लड़कों के युगल वर्ग में खेलेंगे ।
भाषा
मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.