scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलमुंबई के खिलाफ नौ अप्रैल के मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे मैक्सवेल : आरसीबी कोच हेसन

मुंबई के खिलाफ नौ अप्रैल के मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे मैक्सवेल : आरसीबी कोच हेसन

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नौ अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे।

अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद मैक्सवेल क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिये छह अप्रैल तक इंतजार करना होगा।

हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा। इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है। मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिये उपलब्ध रहेगा।’’

आरसीबी ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments