scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमखेलमाशजाक ने दूसरी वरीयता प्राप्त मुसेत्ती को टाटा ओपन से बाहर किया, वेस्ली भी हारे

माशजाक ने दूसरी वरीयता प्राप्त मुसेत्ती को टाटा ओपन से बाहर किया, वेस्ली भी हारे

Text Size:

पुणे, चार फरवरी ( भाषा ) पोलैंड के कामिल माशजाक ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस में बड़ा उलटफेर करके दूसरी वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती और को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

गत चैंपियन जिरी वेस्ली भी शुक्रवार को यहां प्रतिभाशाली एमिल रुसुवुओरी से हारकर उलटफेर का शिकार हुए।

विश्व रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज कामिल ने दुनिया के 66वें नंबर के खिलाड़ी को दो घंटे 13 मिनट तक मुकाबले में 6-2 7-6 6-4 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान कारात्सेव पहले ही दूसरे दौर में क्वालीफायर एलियास वायमेर से हारकर बाहर हो गए हैं ।

सेमीफाइनल में माशजाक के सामने फिनलैंड के 22 साल के रुसुवुओरी की चुनौती होगी जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के गत विजेता के खिलाफ 6-3 6-4 की शानदार जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments