scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलमार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव, शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर

मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव, शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ शुरूआती ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये।

मार्कराम हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस के समय खुलासा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे।

वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ पिछले हफ्ते दो जून को यहां पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले राउंड की जांच में नेगेटिव आये थे।

बावुमा ने यहां टॉस के दौरान कहा, ‘‘ऐडन चयन के लिये उपलब्ध नहीं था क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव आया है जिससे (ट्रिस्टन) स्टब्स उनकी जगह उतरेंगे जो पदार्पण करेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments