मुंबई, छह अगस्त (भाषा) एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की 15 और 16 अगस्त को यहां होने वाली नीलामी में बोली लगाई जाएगी।
फ्रेंचाइजी टीमों ने पीकेएल के 11वें सत्र से पहले 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें दबंग दिल्ली के रेडर आशु मलिक और नवीन कुमार भी शामिल हैं।
पुणेरी पलटन ने दसवें सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी असलम इनामदार जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को रिटेन किया है।
नीलामी के लिए घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रत्येक श्रेणी के भीतर ‘ऑलराउंडर्स’, ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ के रूप में रखा जाएगा।
नीलामी के लिए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.