scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमखेलमनवीर ने दिलायी एटीके मोहन बागान को लगातार तीसरी जीत

मनवीर ने दिलायी एटीके मोहन बागान को लगातार तीसरी जीत

Text Size:

बामबोलिम, 15 फरवरी (भाषा) मनवीर सिंह के दोनों हॉफ के शुरू में किये गये गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने मंगलवार को यहां एफसी गोवा को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक बनायी।

मनवीर ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया और 46वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके बढ़त दोगुनी की।

मोहन बागान पिछले 11 मैच से अजेय है। उसने इस जीत से शीर्ष पर पहुंचने की तरफ कदम बढ़ाये। बागान के 15 मैचों में आठ जीत और पांच ड्रा से 29 अंक हो गये हैं।

शीर्ष पर काबिज हैदराबाद एफसी के भी 29 अंक हैं लेकिन उसने बागान से एक मैच अधिक खेला है। हैदराबाद गोल अंतर के कारण आगे है।

एफसी गोवा की यह 17 मैचों में सातवीं हार है और वह 18 अंक लेकर नौवें स्थान पर बना हुआ है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments