विकाराबाद (तेलंगाना), 24 नवंबर (भाषा) मौजूदा सत्र में चार खिताब जीतने वाले मनु गंडास ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को यहां पहले वूटी मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन नौ अंडर 63 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली।
पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर चल रहे गुरुग्राम के मनु ने यहां वूटी गोल्फ काउंटी कोर्स पर पहली पीजीटीआई प्रतियोगिता में कोर्स रिकॉर्ड भी बनाया।
चंडीगढ़ के अंगद चीमा और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा सात अंडर 65 के स्कोर से मनु से दो शॉट पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
इन दोनों से एक शॉट पीछे चार गोल्फर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं जिनमें वरूण पारिख, ओम प्रकाश चौहान, अर्जुन भाटी और क्षितिज नवीद कौल शामिल हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.