scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलअक्टूबर में दिल्ली विश्व कप से बाहर रह सकती है मनु भाकर

अक्टूबर में दिल्ली विश्व कप से बाहर रह सकती है मनु भाकर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त ( भाषा ) पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से बाहर रह सकती है क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है ।

उनके कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी ।

बाईस वर्ष की मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते ।

जसपाल ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह नॉर्मल ब्रेक है ।’’

निशानेबाजी विश्व कप दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा ।

जसपाल ने कहा कि ब्रेक के बाद वे 2026 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों पर काम करेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments