scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलमनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) शीर्ष भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को स्पेन के ग्रेनाडा में आईएसएसएफ विश्व कप 10 मीटर की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

मनु कुल 215.1 अंक से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं।

पोलैंड की ब्रेस क्लॉडिया (236.2) ने स्वर्ण और मेक्सिको की आंद्रिया विक्टोरिया (236.2) ने रजत पदक हासिल किया।

एक अन्य भारतीय रिदम सांगवान आठ महिलाओं के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं।

34 सदस्यीय भारतीय दल इस विश्व कप में हिस्सा ले रहा है जिसमें जूनियर और सीनियर 10 एयर गन प्रतिस्पर्धायें ही होंगी।

सीनियर प्रतिस्पर्धा शुक्रवार से शुरू हुई।

भारत ने अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीत लिये हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments