scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमखेलमनप्रीत ने भारत की जीत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की

मनप्रीत ने भारत की जीत पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की

Text Size:

राजगीर (बिहार), आठ सितंबर (भाषा) अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एशिया कप में खिताबी जीत को अपने गृह राज्य पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों को समर्पित किया।

जालंधर के बाहरी इलाके में मीठापुर गांव में एक किसान परिवार में जन्मे 33 वर्षीय खिलाड़ी ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच विश्व कप में सीधे प्रवेश मिला।

ओलंपिक पदक विजेता मनप्रीत ने रविवार को जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यह जीत पंजाब के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो पूरे साहस और दृढ़ता के साथ विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहे हैं।’’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह जीत हर उस पीड़ित के लिए है जो अपनी ज़िंदगी फिर से ढर्रे पर लाने के लिए संघर्ष कर रहा है। यह जीत उन निस्वार्थ स्वयंसेवकों के लिए भी है जो ज़रूरतमंदों को बचाने, उनकी मदद करने और उनके पुनर्वास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। आपका जज्बा ही हमारी सच्ची प्रेरणा है।’’

पंजाब के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई है जबकि 1.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई है।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments