scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलचार साल डोपिंग प्रतिबंध के बाद मनप्रीत ने शॉटपुट में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

चार साल डोपिंग प्रतिबंध के बाद मनप्रीत ने शॉटपुट में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

Text Size:

चेन्नई, 11 जून ( भाषा ) डोपिंग में चार साल का प्रतिबंध झेलने के बाद पिछले साल वापसी करने वाली मनप्रीत कौर ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास और असम के ही अमलान बोरगोहेन ने महिला और पुरूष वर्ग में फर्राटा दौड़ जीती ।

31 वर्ष की कौर पर जुलाई 2017 में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में प्रतिबंध लगाया गया था । उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 18 . 06 मीटर की दूरी तय की । शॉटपुट में 18 मीटर की बाधा पार करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी ।

उनका पिछला रिकॉर्ड 17 . 96 मीटर का था जो उन्होंने 2015 में बनाया था । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 17 . 76 मीटर का क्वालीफिकेशन स्तर रखा है ।

उत्तर प्रदेश की किरण बालियान दूसरे और महाराष्ट्र की आभा के तीसरे स्थान पर रही ।

हिमा ने सौ मीटर फर्राटा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी दुती चंद को हराया । हिमा ने 11 . 43 सेकंड का समय निकाला जबकि दुती एक सेकंड पीछे रही । ओडिशा की स्राबनी नंदा तीसरे स्थान पर रही ।

बोरगोहेन ने 100 मीटर में 10 . 47 सेकंड का समय निकाला । तमिलनाडु के इलाकियादासन के दूसरे और पंजाब के हरजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments