बैंकॉक, 13 मई (भाषा) भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों थारुन मानेपल्ली और ईरा शर्मा ने मंगलवार को यहां थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया जबकि दिग्गज खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
तेइस साल के मानेपल्ली ने पुरुष एकल क्वालीफायर में चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को 17-21, 21-19, 21-17 से हराने के बाद श्रीकांत को 40 मिनट में 21-6, 21-19 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने कम रैंकिंग वाले फिनलैंड के जोकिम ओल्डोर्फ को सिर्फ 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराया लेकिन मलेशिया के जस्टिन होह ने उन्हें 39 मिनट में 21-14, 22-20 से हराकर बाहर कर दिया।
ईरा ने महिला एकल में म्यांमार की थेट हतार थुजार को 46 मिनट में 18-21, 21-12, 21-8 से और फिर थाईलैंड की थामोनवान नितिथिकराई को 34 मिनट में 21-12, 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
पुरुष एकल में सतीश करुणाकरण को मलेशिया के आदिल शोलेह के खिलाफ कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की जोड़ी भी मिश्रित युगल में हार के साथ बाहर हो गई।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.