नयी दिल्ली, 15 जून ( भाषा ) पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह 28 जून से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कमान संभालेंगे ।
टीम में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल तथा बलतेज सिंह भी हैं ।
दिल्ली के बल्लेबाज ध्रुव शोरे और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिली है । भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल को नहीं चुना गया है जो इस सत्र में शेष भारत टीम का हिस्सा थे ।
टीम :
मनदीप सिंह (कप्तान ), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, अंकित कलसी, प्रभसिमरन सिंह, अंकित कुमार, पुलकित नारंग, निशांत सिंधू, मनन वोहरा, जयंत यादव, बलतेज सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सिद्धार्थ कौल, आबिद मुश्ताक ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
