कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सीजन में इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का जीतने के लिए बृहस्पतिवार को ईस्ट बंगाल महिला टीम को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
ईस्ट बंगाल क्लब के शताब्दी वृत्तचित्र, ‘शतोबर्शर ईस्ट बंगाल’ के लॉन्च के अवसर पर इमामी ईस्ट बंगाल एफसी की आईडब्ल्यूएल विजेता टीम को आज शाम रविंद्र सदन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने सम्मानित किया।
ईस्ट बंगाल की महिलाओं की सराहना करते हुए ममता ने कहा, ‘‘लड़कियों ने एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय लीग जीतना एक असाधारण उपलब्धि है और लीग में दबदबा बनाने का श्रेय टीम और मुख्य कोच को जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें अगले सत्र की एएफसी महिला चैंपियंस लीग के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की ईस्ट बंगाल की विरासत को जारी रखेंगे।’’
क्लब की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ईस्ट बंगाल की महिलाओं को एक विशेष ट्रॉफी से सम्मानित करने के अलावा ममता ने विजयी टीम के लिए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.