scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलमलेशिया ओपन: सिंधू संघर्षपूर्ण जीत से प्री क्वार्टरफाइनल में

मलेशिया ओपन: सिंधू संघर्षपूर्ण जीत से प्री क्वार्टरफाइनल में

Text Size:

कुआलालंपुर, सात जनवरी (भाषा) चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रही भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पूर्व विश्व चैंपियन 30 वर्षीय सिंधू पिछले साल अक्टूबर में पैर की चोट से उबरने के लिए सभी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं से हट गई थी। उन्होंने वापसी पर अच्छा खेल दिखाया तथा 51 मिनट तक चले मुकाबले में सुंग को 21-14, 22-20 से हराया।

हालांकि ध्रुव कपिला और तनीशा क्रास्टो की विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी 56 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई की अमेरिकी जोड़ी से 15-21, 21-18, 15-21 से हारकर बाहर हो गई।

विश्व में 18वीं रैंकिंग सिंधू ने सहज खेल दिखाया और सुंग को दूसरी बार हराकर उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड 2-0 कर लिया। उनका अगला मुकाबला विश्व में नौवें नंबर की जापानी खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी से होगा।

मियाजाकी जब 21-19, 1-2 से आगे चल रही थी, तब दक्षिण कोरिया की उनकी प्रतिद्वंदी सिम यू जिन चोटिल होने के कारण मुकाबले से हट गई थी जिससे जापान की खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही।

सिंधू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले गेम में 6-2 की बढ़त हासिल कर ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें पहला गेम अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन दूसरे गेम में उन्हें संघर्ष करना पड़ा।

दूसरे गेम में सिंधू एक समय 4-11 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने इसके बाद अच्छी वापसी की और स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया।

लेकिन 28 वर्षीय सुंग ने हार नहीं मानी और 17-14 पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने फिर से अपने जुझारूपन का अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी की और स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया।

सिंधू ने 20-20 के स्कोर के बाद अगले दो अंक हासिल करके मैच जीत लिया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments