scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलमहाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की

महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की

Text Size:

ठाणे, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली से मुलाकात करने के बाद बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है ।

52 वर्ष के कांबली को 21 दिसंबर को भिवंडी के करीब आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनके मूत्रमार्ग में संक्रमण हो गया था ।

ठाणे से विधायक सरनाईक ने कहा ,‘ विनोद कांबली भारतीय क्रिकेट का चमकता नाम है जिन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है । उनकी आंखों में अभी भी वही जुझारूपन और प्रतिबद्धता दिखती है जो मैदान पर उन्होंने हमेशा दिखाई है । उनकी हालत अब स्थिर है और मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही उबर जायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनके परिजनों से बात की और आश्वस्त किया कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ उपचार और देखभाल मिले ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments