scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेललीजैंड क्रिकेट लीग का फाइनल कटक में

लीजैंड क्रिकेट लीग का फाइनल कटक में

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर ( भाषा ) लीजैंड क्रिकेट लीग का फाइनल पांच अक्टूबर को कटक में खेला जायेगा ।

आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की ।

लीग के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा ,‘‘ हमें स्टेडियम में और टीवी रेटिंग में भी शानदार रिस्पांस मिला है । पिछले सत्र की तुलना में यह पांच गुना अधिक है । यह भारत में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 लीग है ।’’

विज्ञप्ति में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, श्रीलंका के अजंता मेंडिस और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि खिलाड़ी किसी भी मैच को हलके में नहीं ले रहे और काफी संजीदगी से खेल रहे हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments