scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलजोस बटलर से काफी कुछ सीख रहा हूं: जायसवाल

जोस बटलर से काफी कुछ सीख रहा हूं: जायसवाल

Text Size:

गुवाहाटी, आठ अप्रैल (भाषा) जोस बटलर के साथ पारी शुरु करने का आनंद ले रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान की वजह से ही वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

इस 21 साल के भारतीय खिलाड़ी ने तीन मैचों में दूसरा अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर वापसी की।

जायसवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह शानदार था, बल्लेबाजी करने का आनंद ले रहा हूं। जब जोस बल्लेबाजी करते हैं तो वह आपको काफी अच्छे संदेश देते हैं, सिर्फ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलो। ’’

जायसवाल ने 31 गेंद में 60 रन की पारी खेली जिससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने काफी मेहनत की है। खुद को व्यक्त करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए सीखना महत्वपूर्ण है। ’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में था कि अगर लूज गेंद होगी तो मैं हिट करूंगा। मुझे लगता है कि मैं हर चीज बटलर से सीख रहा हूं। मैं उन्हें अभ्यास करते हुए देखने की कोशिश करता हूं। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments