scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेललक्ष्मण ने युगांडा के अंडर 19 खिलाड़ियों से बात की

लक्ष्मण ने युगांडा के अंडर 19 खिलाड़ियों से बात की

Text Size:

तारोबा ( त्रिनिदाद), 24 जनवरी ( भाषा ) भारत के महान बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने अंडर 19 विश्व कप में भारत के हाथों 326 रन से हारे युगांडा के खिलाड़ियों से बात करके उनकी हौसलाअफजाई की ।

युगांडा क्रिकेट संघ ने ट्वीट किया ,‘‘ भारत के महान क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण कल भारत के खिलाफ मैच के बाद हमारे खेमे में आये और लड़कों को कुछ सलाह दी । धन्यवाद लक्ष्मण भाई ।’’

लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से बात करने में मजा आया ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ लड़कों से बात करके अच्छा लगा । उन्हें और युगांडा क्रिकेट को भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’

ग्रुप बी में भारत, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली युगांडा की टीम तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments