scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेललैंगर ने कहा, मूल्यों के प्रति सम्मान को कुछ ने बहुत सख्त समझा

लैंगर ने कहा, मूल्यों के प्रति सम्मान को कुछ ने बहुत सख्त समझा

Text Size:

मेलबर्न, छह फरवरी (भाषा) जस्टिन लैंगर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के कार्यकाल के दौरान मूल्यों के प्रति उनके सम्मान को कुछ लोगों ने ‘बहुत कड़ा’ समझा।

लैंगर को क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा संक्षिप्त अनुबंध विस्तार की पेशकश की गयी थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और इस पद से हटने का फैसला किया।

लैंगर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया अधिकारियों से अपने इस्तीफे पत्र में माफी मांगी लेकिन जोर दिया कि वह ‘ईमानदारी, सम्मान, भरोसा, सच्चाई और प्रदर्शन’ को महत्व देते हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसे उनकी कार्यशैली में बहुत सख्ती के रूप में लिया गया होगा।

‘एबीसी डॉट नेट डॉट एयू’ के अनुसार लैंगर ने अपने इस्तीफे के पत्र में लिखा, ‘‘मेरी जिंदगी ईमानदारी, सम्मान, भरोसा, सच्चाई और प्रदर्शन जैसे मूल्यों पर बनी है और कभी कभार यह ज्यादा सख्त लगती है तो मैं इसके लिये माफी मांगता हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments