बासेल, 21 मार्च (भाषा) ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता रहे लक्ष्य सेन ने पिछले दो सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम के कारण सोमवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
अल्मोड़ा के रहने वाले 20 वर्षीय सेन पिछले दो सप्ताह में जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे।
सेन को कोचिंग देने वाले विमल कुमार ने कहा, ‘‘वह स्विस ओपन में नहीं खेलेगा क्योंकि वह काफी थकान महसूस कर रहा है। उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को इस बारे में सूचित कर दिया है।’’
स्विस ओपन में सेन को अपना पहला मैच हमवतन समीर वर्मा से खेलना था।
सेन ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता जबकि जनवरी में इंडिया ओपन के रूप में अपना पहला सुपर 500 खिताब हासिल किया। इसके बाद वह जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.