scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेललक्ष्य और प्रियांशु इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

लक्ष्य और प्रियांशु इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

Text Size:

जकार्ता, चार जून ( भाषा ) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उनके हमवतन प्रियांशु राजावत ने मंगलवार को यहां अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

लक्ष्य ने पहले दौर में सिर्फ 40 मिनट में जापान के केंटा सुनेयामा को 21 . 12, 21 . 17 से हराया जबकि प्रियांशु ने ऑल इंडियन मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणय को 21 . 17, 21 . 12 से हराया।

फ्रेंच ओपन और आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाले सेन का सामना अब जापान के केंटा निशिमोतो से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 17 . 21, 21 . 11, 21 . 8 से हराकर उलटफेर किया।

प्रियांशु अगले दौर में थाईलैंड के आठवें कुनलावुत वितिदसार्न से भिड़ेंगे।

भारत के किरण जॉर्ज को चीन के हांग यांग वेंग के हाथों 21 . 11, 10 . 21, 20 . 22 से पराजय झेलनी पड़ी ।

मिश्रित युगल में भारत के बी सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने अमेरिका के विंसन चियू और जेनी गेइ को 18 . 21, 21 . 16, 21 . 17 से हराया । अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के सि वेइ झेंग और कियोंग हुआंग तथा इंडोनेशिया के रेहान नौफाल कुशारजांतो और लिसा आयु कुसुमवती के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा ।

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने भी यू पेई चेंग और यू सिंग सुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21 . 15, 21 . 11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments