सैन एंटोनियो (अमेरिका), तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने वालेरो टेक्सास ओपन के तीसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और वह शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों से चार शॉट पीछे संयुक्त 16वें स्थान पर हैं।
दो सप्ताह पहले ‘द प्लेयर्स चैंपियनशिप’ में उप विजेता रहे लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 68 और 73 का स्कोर बनाया था। वह दूसरे दौर के बाद संयुक्त 27वें स्थान पर थे।
इस 34 वर्षीय गोल्फर ने तीन बर्डी बनायी और तीन दौर के बाद उनका कुल स्कोर छह अंडर 210 है।
चार खिलाड़ी ब्रांट स्नेडेकर (67), ब्यू होसलर (67), डायलन फ्रिटेली (70) और जेजे स्पाउन (69) शीर्ष पर हैं। उनका कुल स्कोर 10 अंडर 206 है।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.