स्कॉट्सडेल (अमेरिका), 11 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां खराब शुरूआत के बाद मजबूत वापसी करते हुए 82 लाख डॉलर पुरस्कार राशि के वेस्ट मैनेजमेंट फिनिक्स ओपन के शुरूआती दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला।
इस कार्ड से वह संयुक्त 44वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अभी पहला दौर खत्म नहीं हुआ है क्योंकि खराब रोशनी के कारण इसे निलंबित कर दिया गया।
लाहिड़ी ने 10वें होल से शुरूआत करते हुए 13वें होल में बर्डी की जबकि 16वें होल में शॉट ड्राप कर बैठे। 18वें होल में बर्डी से वह एक अंडर पर थे।
दूसरे नाइन में उन्होंने एक ईगल और एक बर्डी लगायी।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.