scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेललाहिड़ी ने ‘लिव कोरिया’ में चार अंडर 68 का कार्ड खेला

लाहिड़ी ने ‘लिव कोरिया’ में चार अंडर 68 का कार्ड खेला

Text Size:

इंचियोन (दक्षिण कोरिया), दो मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को यहां लिव गोल्फ कोरिया के पहले दिन चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

आठवें होल से शुरूआत करने वाले लाहिड़ी ने पांच बर्डी लगाईं और एक बोगी कर बैठे।

यह 37 साल का खिलाड़ी अभी लिव तालिका में 26वें स्थान पर है। उन्होंने नौवे, 10वें और 14वें होल में बर्डी लगाई तथा 16वें होल में शॉट ड्रॉप कर बैठे।

लाहिड़ी की टीम के साथी ब्रायसन डेचैम्ब्यू और टेलर गूच ने सात अंडर 65 के कार्ड बनाये जिससे दोनों संयुक्त बढ़त बनाए है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments