scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमखेलकुश मैनी मोनाको ग्रां प्री में स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

कुश मैनी मोनाको ग्रां प्री में स्प्रिंट रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने

Text Size:

मोंटे कार्लो, 24 मई (भाषा) कुश मैनी ने मोनाको ग्रां प्री में फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस जीत ली और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय बन गए ।

मैनी ने सत्र में पहली एफ2 रेस जीती और डैम्स लुकास आइल के साथ वह पहली बार पोडियम पर रहे ।

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ मोनाको में जीत हासिल करने वाला पहला भारतीय । यह सपना सच होने जैसा है । मैं डैम्स और मुझे सहयोग देने वाले हर एक को धन्यवाद दूंगा ।’’

अब मैनी रविवार को फीचर रेस में उतरेंगे और अगले सप्ताह के अंत में बार्सीलोना ग्रां प्री में नजर आयेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments