scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलकुमार नितेश बीडब्ल्यूएफ के पैरा बैडमिंटन ‘साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामित

कुमार नितेश बीडब्ल्यूएफ के पैरा बैडमिंटन ‘साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामित

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारत के पैरालंपिक चैंपियन कुमार नितेश को तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ  विश्व बैडमिंटन महासंघ के (बीडब्ल्यूएफ) साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पेरिस पैरालंपिक (2024) में ‘एसएल3’ श्रेणी में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले 29 साल के नितेश इस पुरस्कार के लिए मलेशिया के दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेह लिक होउ (एसयू5), जापान के डाइकी काजीवारा (डब्ल्यूएच2) और चीन के क्यू जिमो (डब्ल्यूएच1) के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 नितेश विश्व चैंपियनशिप के दो बार के रजत और एक बार के कांस्य पदक विजेता भी हैं।

महिला वर्ग में ली फेंग मेई, सरीना सतोमी, लियू यू टोंग और लीनी रात्री ओक्टिला को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

विजेताओं की घोषणा नौ दिसंबर को होगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments