scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलइंग्लैंड के खिलाफ वनडे, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने शुरू किया अभ्यास

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कुलदीप यादव ने शुरू किया अभ्यास

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है ।

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन की चोट का शिकार हुए कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर 45 सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं ।

इंग्लैंड की टीम अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत का दौरान करके पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी ।

कुलदीप को टी20 टीम में नहीं चुना गया है लेकिन वह आने वाले कुछ दिनों में फिटनेस टेस्ट देंगे जिससे वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उनकी उपलब्धता का पता चलेगा ।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला 22 जनवरी से शुरू होगी जबकि भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी से खेलना है । कुलदीप के उपलब्ध नहीं होने पर रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments