scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलसात अगस्त से महाराजा ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगा केएससीए

सात अगस्त से महाराजा ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगा केएससीए

Text Size:

बेंगलुरू, 16 जुलाई ( भाषा ) कोरोना महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ सात से 26 अगस्त तक महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जो कर्नाटक प्रीमियर लीग का ही नया अवतार है ।

केएससीए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि मैच बेंगलुरू और मैसुरू में खेले जायेंगे ।

भारत के पूर्व क्रिकेटर बिन्नी ने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के कारण हम टी20 टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर सके । यह करारा झटका था क्योंकि हमने दो अहम साल गंवा दिये । अब छोटे शहरों के युवा खिलाड़ियों को तलाशने के लिये इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।’’

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट मैसुरू के पूर्व राजा श्रीकांतादत्ता नरसिंहराजा वाडियार की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जो केएससीए के पूर्व अध्यक्ष भी थे ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments