कोलकाता, आठ मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पंजाब किंग्स:
प्रभसिमरन सिंह का गुरबाज बो हर्षित 12
शिखर धवन का अरोड़ा बो नितीश 57
भानुका राजपक्षे का गुरबाज बो हर्षित 00
लियाम लिविंगस्टोन पगबधा बो चक्रवर्ती 15
जितेश शर्मा का गुरबाज बो चक्रवर्ती 21
सैम कुरेन का गुरबाज बो सुयश 04
ऋषि धवन बो चक्रवर्ती 19
शाहरूख खान नाबाद 21
हरप्रीत बरार नाबाद 17
अतिरिक्त: 13
कुल:20 ओवर में सात विकेट पर: 179 रन
विकेट पतन: 1-21, 2-29, 3-53, 4-106, 5-119, 6-139, 7-139
गेंदबाजी:
अरोड़ा 3-0-32-0
हर्षित 3-0-33-2
रसेल 1-0-19-0
चक्रवर्ती 4-0-26-3
सुयश 4-0-26-1
नारायण 4-0-29-0
राणा 1-0-7-1
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
