scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमखेलकोच्चर इंडोनेशिया में संयुक्त 14वें स्थान पर

कोच्चर इंडोनेशिया में संयुक्त 14वें स्थान पर

Text Size:

जकार्ता, 31 अगस्त (भाषा) करणदीप कोच्चर रविवार को यहां अंतिम दौर में ईगल सहित छह अंडर 66 के स्कोर से मंदीरी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर रहे।

कोच्चर का कुल स्कोर 13 अंडर रहा।

अन्य भारतीयों में खालिन जोशी (68) संयुक्त 27वें जबकि विराज मादप्पा (70) संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे।

राहिल गंगजी (74) ने संयुक्त रूप से 48वां, युवराज संधू (71) ने संयुक्त रूप से 52वां और एस चिकारंगप्पा (74) ने संयुक्त रूप से 69वां स्थान हासिल किया।

थाईलैंड के सुतीपत प्रतीपटिएनचेई ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 के स्कोर से अपना चौथा एशियाई टूर खिताब जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments