scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलके एल राहुल का लखनऊ टीम का कप्तान बनना तय

के एल राहुल का लखनऊ टीम का कप्तान बनना तय

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी ( भाषा ) के एल राहुल आईपीएल के आगामी सत्र में लखनऊ की टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं । लीग के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

समझा जाता है कि राहुल उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें लखनऊ टीम ने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट से खरीदा है ।

बाकी दो आस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं ।

आईपीएल के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ राहुल लखनऊ के कप्तान होंगे । बाकी दो खिलाड़ी जो ड्राफ्ट में से चुने गए हैं, उन पर टीम फैसला ले रही है ।’’

राहुल पिछले दो सत्र में पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन आगे टीम के साथ बने नहीं रहना चाहते थे । बिश्नोई भी पंजाब टीम में थे जबकि स्टोइनिस दिल्ली टीम का हिस्सा थे ।

आरपीएसजी समूह ने 7090 करोड़ रूपये में लखनऊ टीम खरीदी है ।

राहुल इस समय चोटिल रोहित शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हैं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments