scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलकेएल राहुल बेहतरीन लेकिन भरत को बतौर विकेटकीपर कुछ बदलाव करने चाहिए: फारूख इंजीनियर

केएल राहुल बेहतरीन लेकिन भरत को बतौर विकेटकीपर कुछ बदलाव करने चाहिए: फारूख इंजीनियर

Text Size:

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर का कहना है कि केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में बेहतरीन हैं लेकिन देश को टेस्ट क्रिकेट में एक विशेषज्ञ विकेटकीपर केएस भरत के साथ बने रहना चाहिए जिन्हें अपनी तकनीक पर कुछ काम करने की जरूरत है।

राहुल चोट से उबर रहे हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट श्रृंखला में विकेटकीपिंग की लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में भरत को इस भूमिका के लिए चुना गया।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इंजीनियर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वनडे या टी20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो। जैसे केएल राहुल। उसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है। वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेता है। वह शानदार विकेटकीपर नहीं है। लेकिन वह कितना शानदार बल्लेबाज है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में विकेटकीपिंग के लिए उसका होना निश्चित रूप से बेहतरीन है। ’’

इंजीनियर ने कहा, ‘‘लेकिन टेस्ट के लिए आपके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होना चाहिए। आपके पास बल्लेबाज विकेटकीपर के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए। निश्चित रूप से इन दिनों हर किसी को बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। चयनकर्ताओं की राय में भरत बेहतर विकेटकीपर है। ’’

लेकिन इंजीनियर को लगता है कि भरत को कुछ चीजों में काम करना चाहिए।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments