चेन्नई, नौ फरवरी (भाषा) फ्रांस के किरियन जैक्वेट ने रविवार को यहां स्वीडन के एलियास यमेर को सीधे सेटों में हराकर चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर एकल खिताब को अपने नाम किया।
विश्व रैंकिंग में 273 वें पायदान पर काबिज जैक्वेट ने एक घंटे और 37 मिनट में 7-6 (1), 6-4 से जीत दर्ज की।
एटीपी चैलेंजर टूर पर जैक्वेट का यह दूसरा खिताब है। एटीपी चैलेंजर टूर पर छह बार के चैंपियन यमेर को नवंबर 2018 में पुणे के बाद अपना पहला खिताब जीतने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा।
जैक्वेट ने इस जीत से 100 एटीपी रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि में 22730 डॉलर अर्जित किए जबकि विश्व रैंकिंग में 332 वें पायदान पर काबिज यमेर को 50 एटीपी रैंकिंग अंक और 13,350 डॉलर मिले।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.