scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलखेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: बिहार की दिव्या-रुद्र की जोड़ी ने यूपी को 16-14 से हराकर जीता कांस्य पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: बिहार की दिव्या-रुद्र की जोड़ी ने यूपी को 16-14 से हराकर जीता कांस्य पदक

इस मुकाबले में रोमांच चरम पर था. स्कोर कभी बराबरी पर रहा तो कभी बिहार ने बढ़त बनाई. आखिरी राउंड तक यूपी बराबरी पर पहुंचा, लेकिन निर्णायक पल में दिव्या-रुद्र की जोड़ी ने संयम बनाए रखा और जीत हासिल की.

Text Size:

नई दिल्ली: डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में शुक्रवार को बिहार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम यूथ कैटेगरी में अपना पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. दिव्या श्री और रुद्र प्रताप सिंह की जोड़ी ने कांटे की टक्कर में उत्तर प्रदेश की अनन्या और अंश डबास की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.

इस मुकाबले में रोमांच चरम पर था. स्कोर कभी बराबरी पर रहा तो कभी बिहार ने बढ़त बनाई. आखिरी राउंड तक यूपी बराबरी पर पहुंचा, लेकिन निर्णायक पल में दिव्या-रुद्र की जोड़ी ने संयम बनाए रखा और जीत हासिल की.

कोच ने इसे “मेहनत, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता की जीत” बताया.

दिव्या श्री ने कहा, “यह मेडल बिहार के हर उस युवा के लिए है, जो कम संसाधनों में भी बड़े सपने देखता है.”

रुद्र प्रताप सिंह ने कहा, “शुरुआत में दबाव था लेकिन दिव्या की स्थिरता से आत्मविश्वास लौटा. हमने टीम की तरह सोचना शुरू किया और जीत हासिल की.”

फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की शंभवी क्षीरसागर और पार्थ माने की जोड़ी ने कर्नाटक को 16-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

मैच के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर दिखीं, लेकिन महाराष्ट्र ने निर्णायक पलों में बेहतर प्रदर्शन किया.

share & View comments