scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमखेलखेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन गुलमर्ग में नौ से 12 मार्च तक

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन गुलमर्ग में नौ से 12 मार्च तक

Text Size:

जम्मू / श्रीनगर, तीन मार्च (भाषा) खेलो इंडिया शीतकालीन खेल (केआईडटल्यूजी) 2025 के दूसरे चरण का आयोजन नौ से 12 मार्च तक गुलमर्ग में होगा, जिसकी आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लॉन्च किया।

कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी हिमपात के बाद यह फैसला लिया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि इन खेलों को पहले 22 से 25 फरवरी तक आयोजित होना था लेकिन गुलमर्ग में बर्फ की कमी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। कश्मीर में इस साल हिमपात काफी कम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने जम्मू में सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों 2025 (केआईडटल्यूजी2025 डॉट कॉम) की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने इस मौके पर आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन की तैयारियों और तारीखों को अंतिम रूप देने के बारे में जानकारी ली।

जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने पीटीआई को बताया, ‘‘ हम नौ से 12 मार्च तक खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देश भर के शीर्ष शीतकालीन खेल एथलीटों के इस आयोजन में भाग लेने की उम्मीद है।’’

यह शीतकालीन खेलों का दूसरा चरण है जिसमें स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

खेलों का पहला चरण इस साल जनवरी में लद्दाख के लेह जिले में आयोजित किया गया था जहां आइस-स्केटिंग और आइस-हॉकी स्पर्धाओं का आयोजन हुआ था।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments